गोण्डा।आगामी नगर पंचायत चुनाव के मद्देनजर रखते हुए जिलाधिकारी गोण्डा जेबी सिंह व पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार सिंह दल-बल के साथ मनकापुर नगर पंचायत के मतदान केन्द्रो का स्थालीय निरीक्षण कर अपने अधीस्थ अधिकारियो को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
बताते चले कि नगर पंचायत मनकापुर आगामी 22 तारीख को मतदान होना है।जिसे लेकर जिलाधिकारी जेबी सिंह व पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार सिंह अपने दल-बल के साथ एपी इंटर कालेज,आरपी इंटर कालेज,
कन्या प्राइमरी पाठशाला व गन्ना सीमित केन्द्रो का स्थालीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय में पढ़ रहे नन्हे मुन्नों से बातचीत किया
इस दौरान डीयम व यसपी ने एपी इंटरकालेज में यनसीसी कमांडर केपी सिंह के अगुवाई में विद्यालय में स्वच्छता अभियान में अधिकारी द्वेय द्वारा झाडू लगा कर साफ-सफाई किया।इस मौके पर रघुराज सिंह,अनुरुध पान्डेय,अशोक सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
इस मौके पर तहसीलदार वृज मोहन,पुलिस क्षेत्राधिकारी मनकापुर शंकर प्रसाद व कोतवाल दद्न सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ