पालिका चुनाव में वोटर आईडी की जगह पर किया जाता उपयोग
गोंडा। पालिका चुनाव में फर्जीवाडा कराने के लिए फर्जी आधार कार्ड बनाने का मामला प्रकाश में आया है। करनैलगंज पुलिस ने जांच कर शिकायत कर्ता की तहरीर पर फोटो स्टेट दुकानदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।
करनैलगंज नगर पालिका परिषद चुनाव में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी हर हथकंडे अपना रहे हैं। एक फोटो स्टेट की दूकान पर फर्जी आईडी आधार कार्ड तैयार कराने का मामला सामने आया है। नगर के मोहल्ला सदर बाजार निवासी व अध्यक्ष पद की उम्मीदवार रामलली मोदनवाल के पुत्र अनोखेलाल ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी। जिसमें कहा गया है कि नगर निकाय चुनाव में धांधली करवाकर फर्जी वोटिंग कराने के लिए तहसील के सामने एक फोटो स्टेट की दूकान पर फर्जी आईडी आधार कार्ड तैयार किया जा रहा है। कोतवाली पुलिस के साथ ही डायल 100 को भी सूचना दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस को करीब आधा दर्जन आईडी आधार कार्ड मिले। नगर चैकी प्रभारी बृजानन्द सिंह ने बताया कि सूचना पर पहुंची डायल 100 की पुलिस को भारत फोटो स्टेट की दूकान से चार आईडी बरामद हुई थी। जिसमें दो की जांच की गई तो दोनांे फर्जी पाये गये। उन्होंने बताया कि शिकायत कर्ता अनोखेलाल की तहरीरी सूचना पर सकरौरा नगर निवासी दूकान संचालक सऊद मलिक के विरुद्ध फर्जीबाडा करने का मुकदमा दर्ज कर किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ