Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोण्डा:नाग नागिन के फुफकार से दहलता है ग्रामवासियों का दिल


दो महीनो से उड़ी रातों की नींद
गोण्डा: वजीरगंज क्षेत्र के ग्राम करनीपुर के मजरे गौराडीहा मे खतरनाक नाग नागिन के फुफकार से ग्राम वासियों के दिन का चैन व रात की नींद दो महीनो से काफूर है। मिट्टी से पटे मात्र 6 फुट के गहरे कुंए मे रहकर ये खतरनाक नाग नागिन लोगों को अनहोनी घटना को दावत दे रहे हैं, जिससे ग्राम वासियों की साँसे लड़खड़ाई हुई है और दिल दहला हुआ है।
अवगत हो कि खतरनाक नाग नागिन को लेकर  वजीरगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करनीपुर के मजरे गौराडीहा निवासी अनिल दूबे का कहना कि पिछले दो महीनो से हम लोग दहशत के साये में जी रहे हैं, उनका कहना है कि दो महीने पहले जब हम किसी कार्यवश खेत की ओर जा रहे थे तो अचानक मुझे भयंकर फुफकार की आवाज सुनाई दी, तत्पश्चात जब हम घर के सामने ही कुछ दूरी पर स्थित मिट्टी से पटे मात्र 6 फुट गहरे कुंए पर गए तो उसमे दिल दहला देने वाले नाग नागिन को फन उठाये देख मेरे पैरों तले से जमीन खिसक गयी। नाग नागिन को पकड़वाने के बारे मे पूछने पर उन्होंने कहा कि समयानुसार काबिल बंगाली न मिलने के कारण उसे अभी तक पकड़वाया नही जा सका है। बताते चलें कि मौका मुआयना के दौरान नाग तो देखने को मिला, जबकि नागिन किसी दरार मे छिप गयी जिससे वह नजर नही आयी, बहरहाल इस नाग नागिन का खौफ लोगों के दिलों मे इस कदर घर कर गया है कि उनकी साँसे बौखलायी हुई है।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे