करनैलगंज(गोंडा)। ससुराल के समीप पेंड़ से फंदे पर लटकते मिले युवक के शव के मामले में युवक के परिजनों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी है। स्थानीय कोतवाली अंर्तगत ग्राम कुवंरपुर अमरहा के मजरा सिकिहा निवासी रामगोपाल ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें कहा गया है कि उसका पुत्र लाल मास्टर बीते 26 जून को अपनी पत्नी की विदाई कराने अपने ससुराल ग्राम भितिहा गया था। जहां कुछ लोगों ने उसे मारापीटा और जान से मार देने की धमकी भी दी थी। जिससे संबंधित मामला न्यायालय पर विचाराधीन है। पत्र में कहा गया है कि 12 नवंबर को लाल मास्टर ने बताया था कि वह ग्राम सुदईपुरवा में आयोजित एक बरही संस्कार में सामिल होने जा रहा है। रात्रि के समय उसने फोन करके कई लोगों का नाम बताते हुए कहा। कि जल्द आप लोग आ जाओं नही तो यह लोग हमें जान से मार देंगे। जिस पर रात्रि के समय उसका छोटा पुत्र हाकिम लाल उसके ससुराल पहुंचा। जहां ससुराली जनों ने लालमास्टर को वहां न होने की बात बताकर भगा दिया। सुबह सूचना मिली कि लालमास्टर का शव ग्राम भितिहा के पास एक वृक्ष के पास पड़ी है। उसका आरोप है कि उसने फांसी नही लगाया है, बल्कि उसकी हत्या की गयी है। लेकिन पुलिस मामले को रफा दफा करने में जुटी है। कोतवाल अंगद राय ने बताया कि फांसी लगाने से उसकी मौत हुई है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ