गोंडा। करनैलगंज कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चतरौली निवासी गरिमा सिंह पुत्री दिलीप सिंह ने मुख्यमंत्री को प्रार्थना पत्र दिया है। जिसमें कहा गया है कि बीते 10 अक्टूबर की देर रात्रि उसके पिता दिलीप सिंह अपनी ही भूमि में पेशाब करने गये थे। जहां गांव के ही बृजनाथ सिंह, नरेंद्र बहादुर सिंह सर्वेश सिंह एवं रामनरायन सिंह पहुंच गये। और गाली देते हुए जान से मार देने की नियत से उसके पिता के ऊपर गोली चला दिया था। जिससे वे गंभीर रूप् से घायल हो गये थे। उनका इलाज अभी भी लखनऊ में चल रहा है। आरोप है कि अभियुक्तों द्वारा बराबर सुलह करने का दबाव बनाया जा रहा है। मना करने पर उसके पिता को दोबारा गोली मारने व स्कूल जाते समय उसे व उसकी छोटी बहनों को रास्ते से गायब करा देने की धमकी दे रहे हैं। उसने मामले में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी कराये जाने की मांग की है। कोतवाल अंगद राय ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ