अखिलेश्वर तिवारी
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच
बलरामपुर । ललिया थाना क्षेत्र के अकबरपुर कला गांव मे गैस सिलेडर के पाइप से गैस लिकेज होने से आग लग गई जिसमें जलकर बिबाहिता की मौत हो गई है । पुलिस ने ससुर के तहरीर पर शव का पंचनामा करके पीएम को भेज दिया है । घटना का निरीक्षण क्षेत्राधिकारी बलरामपुर नितीश सिंह , तहसीलदार न्यायिक रामबिलास राम ने आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने का सख्त निर्देश दिया है । घटना बुधवार के दोपहर की है ।
जानकारी के अनुसार फरफरजहा 26 पुत्री जाकिर की शादी 6 बर्ष पूर्ब अकबर पुर कला गांव मे मोहम्मद रफीक पुत्र छोटे के संग हुई थी । मृतका अपने घर मे गैस सिलेडंर से भोजन बना रही थी । अचानक गैस सिलेडर के पाईप से गैस का रिसाव होने लगा जिससे आग लग गई और मृतका आग के चपेट मे आ गई । फरफर जहां की आग में बुरी तरह से झुलस कर मौत हो गई । मृतका की जेठानी शांहजहां ने बताया कि फरफरजहां घर मे जोर जोर से चिल्ला रही थी । आग पर काबू पाने के लिए पानी व बालू से बुझाया गया तब तक मौत हो चुकी थी । थानाध्यक्ष ललिया देबेन्द्र पाण्डेय ने बताया कि मृतका का पति मुम्बई मे है । सास सायराबानो बकरी चराने गई थी । उन्होने बताया कि ससुर छोटे के तहरीर पर शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ