राजकुमार शर्मा
नानपारा,बहराइच:-सीमावर्ती विकाशखण्ड नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत इंडोनेपाल बॉर्डर एरिया पर तैनात एस एस बी की 42 बटालियन लगातार तस्करों के दाँत खट्टे करने में कोई कसर नही छोड़ती है। मालूम हो कि आज तकरीबन 8:40 बजे सुबह अपनी पांच सदस्यीय डी कॉय टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की । इस दौरान पिलर संख्या 31 के पास से नेपाल से भारत मे प्रवेश करते हुए एक तस्कर को ग्रिफ्तार किया । जिसके पास से 867 पैकेट मेघाश्री नेपाली गुटखा जिसकी कीमत बाजार में लगभग 1,09,242/-है बरामद किया। तस्कर का नाम प्रमोद कुमार सोनकर पुत्र लछु सोनकर निवासी बाबागंज बताया जाता है। ग्रिफ्तार युवक व गुटखा आवश्यक कार्यवाही हेतु कस्टम अधिकारी रुपईडीहा के सुपुर्द किया गया ।मौके पर मौजूद एस एस बी टीम संजय सिंह , हेड कॉन्स्टेबल राकेश कुमार, लाल बहादुर वर्मा,तालिब हुसैन,व कॉन्स्टबेल परसुराम रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ