शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़। लायन्स क्लब प्रतापगढ़ हर्ष के तत्वावधान में निःशुल्क मधुमेह परीक्षण एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कम्पनीबाग में डा.अतुल शुक्ला के नेतृत्व मे किया गया। इस अवसर पर 170 मरीजों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया गया। डा. अतुल शुक्ला ने कहा मधुमेह कोई रोग नहीं है बल्कि लाइफ स्टाइल डिस्आर्डर है जो अनियमित जीवन शैली खान-पान और कुछ दवाइयों के दुष्प्रभाव से होता है। क्लब के अध्यक्ष संन्तोष भगवन ने कहा कि चीन के बाद दुनिया में सबसे बड़ी संख्या भारत में मधुमेह रोगियों की है। मधुमेह के कारण होने वाली जटिलताओं के कारण हृदयरोग,कुष्ठरोग ,गुर्दा की विफलता दृष्टिहानि और न्यूरोपैथी या तंत्रिका क्षति शामिल है। कार्यक्रम में ग्लेनमार्क व थायरोकेयर का विशेष सहयोग रहा। संचालन डा.क्षितिज श्रीवास्तव सचिव ने किया। इस अवसर पर डा. अविनाश श्रीवास्तव,डा. रविशंकर पाण्डेय,राकेश श्रीवास्तव,लालजी चौरसिया,आशा चोैरसिया,अजय श्रीवास्तव,के.बी.सिंह,के.पी.सिं ह पवन भगवन,संन्तोष पाण्डेय, सत्येन्द्र तिवारी, आशुतोष त्रिपाठी,राजेश बहादुर, अनिल विद्यार्थी,सतीश शर्मा,आलोक सिंह ने पूर्ण सहभागिता का निर्वहन किया। सुनील कोरी,बृजेन्द्र त्रिपाठी,ग्लेनमार्क फार्म,रणविजय सिंह एवं जीवन सिंह थायरोकेयर ने लोगों के वजन,बी.पी.एवं मधुमेह का परीक्षण किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ