खण्ड शिक्षा अधिकारी सदर से स्पष्टीकरण मांगने के लिये बी0एस0ए0 को दिये निर्देश
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ । जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार एवं पुलिस अधीक्षक शगुन गौतम ने नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 को मतदान सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिये मतदान केन्द्र प्रा0वि0 सहोदरपुर, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दहिलामऊ, प्राथमिक विद्यालय करनपुर का निरीक्षण किये। प्रा0वि0 विद्यालय सहोदरपुर में शौचालय न होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि प्रा0वि0 का शौचालय बनवाना सुनिश्चित किया जाये तत्पश्चात् प्रधानाध्यापिका सुमन पाल से स्कूल के अभिलेख देखने के लिये कहा तो सुमन पाल ने बताया कि कार्यालय की चाफी नही लायी हूॅ। जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित कक्षा-2 एवं 5 के छात्र से 13 का पहाड़ा सुना और वाल पेन्टिंग को छात्रों से पढ़ाया लेकिन कोई भी छात्र न तो पहाड़ा सुना पाया और न ही वाल पेन्टिंग को पढ़ पाया। जिला निर्वाचन अधिकारी उच्चतर प्राथमिक विद्यालय दहिलामऊ में प्रधानाध्यापिका कुसुमलता श्रीवास्तव से उपस्थित छात्रों के बारे में जानकारी ली तो उन्होने बताया कि कुल 19 बच्चे उपस्थित है जिनसे वाल पेन्टिंग को पढ़वाया लेकिन कोई भी छात्र वाल पेन्टिंग नही पढ़ पाया। इसके उपरान्त प्रा0वि0 करनपुर में उपस्थित छात्रों से 13 और 17 का पहाड़ा तथा वाल पेन्टिंग को पढ़ने के लिये कहा गया तो कोई भी छात्र न तो पहाड़ा सुना पाया और न ही वाल पेन्टिंग को पढ़ पाये। उक्त तीनो विद्यालयों की गिरती हुई शिक्षा व्यवस्था को संज्ञान में लेते हुये जिलाधिकारी ने खण्ड शिक्षा अधिकारी सदर से स्पष्टीकरण मांगने के लिये जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ