शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ । नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2017 का मतदान निष्पक्ष, सकुशल एवं शान्तिपूर्ण कराने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार ने तुलसीसदन हादीहाल में मतदान अधिकारी द्वितीय एवं तृतीय को प्रशिक्षण देते बताया कि प्रशिक्षण में जो बात समझ में न आये उसे प्रशिक्षण में दुबारा पूछ कर जानकारी कर ले क्योकि मतदान के समय एक छोटी सी गलती बहुत बड़ी हो जाती है, जिससे पूरी मतदान प्रक्रिया प्रभावित हो जाती है। पीठासीन अधिकारी द्वारा दिये गये कार्य को निष्ठापूर्वक निभाये क्योकि कार्य में त्रुटि होने पर पीठासीन अधिकारी द्वारा की गयी शिकायत को निर्वाचन अधिकारी आयोग द्वारा दिये गये निर्देश के अनुसार उक्त कर्मचारी के विरूद्ध कार्यवाही की जा सकती है।
मतदान कर्मी अपनी पूरी टीम के साथ मतदान सामग्री प्राप्त करने के बाद यह देख ले कि समस्त सामग्री है कि नही और अगर नही है तो पुनः प्राप्त कर ले। मतदान के समय मतदान कर्मी सर्वप्रथम मतदाता का परिचय पत्र प्राप्त कर मतदाता सूची में मिलान कर लें उसके उपरान्त मतदान के लिये मतपत्र उपलब्ध कराये और मतदान कर्मी मतदाता के बाये हाथ की अंगुली पर अमिट स्याही लगाये जिससे कि पुनः वह मतदान न कर सके। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि हम और पूरा प्रशासन समस्त मतदान कर्मिको विशेषकर महिला मतदान कर्मी जो कि हर पार्टी में मतदान अधिकारी द्वितीय के रूप में शामिल है उनकी पूर्ण रूप से सुरक्षा एवं अन्य सुविधाओ का ख्याल रखा जायेगा लेकिन आयोग के नियमों के विपरीत कार्य करने पर मतदान कर्मिको के खिलाफ सुसंगत धारा-134 के अन्तर्गत कार्यवाही की जायेगी। इसलिये आयोग के निर्देशानुसार पूरी ईमानदारी एवं निष्पक्षता के साथ मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न कराये। जिला प्रशासन किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिये तैयार है एवं इस चुनाव में अधिक संख्या में सुरक्षा बल तैनात रहेगे जो कि अराजक तत्वों से निपटने के लिये तैयार रहेगे। आज के प्रशिक्षण में 23 सहायक अध्यापिका और 01 विपणन निरीक्षक एवं 01 अवर अभियन्ता द्वितीय मतदान अधिकारी एवं 06 तृतीय मतदान अधिकारी में बेलदार, चौकीदार, अनुचर, सफाई कर्मी, परिचारक अनुपस्थित पाये गये जिनके विरूद्ध सुसंगत धाराओ में प्राथमिकी दर्ज कराने के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये। हादीहाल में नगरीय निकाय निर्वाचन 2017 के द्वितीय चरण के दो दिवसीय प्रशिक्षण मुख्य विकास अधिकारी राजकमल यादव के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण में मुख्य रूप मास्टर ट्रेनर के रूप में विवेक कुमार, मो0 अनीस, अशोक कुमार वैश्य, राज किशोर मिश्र एवं मीनाक्षी मिश्रा आदि के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सोमदत्त मौर्य, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम सिंह वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बी0एन0 सिंह, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक सुनील दत्त आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ