गोण्डा।बुधवार को मनकापुर रेलवे ट्रैक पर पास हो रही माल गाडी के चपेट में आकर बीए की छात्रा गम्भीर रुप से घायल हो गयी।घायल आवस्था में लोग के सहयोग से मनकापुर सीयचसी लाया गया।जहां प्राथमिक उपचार करा कर परिजन बस्ती जनपद ले कर चले गये।
बुधवार को मनकापुर-गोण्डा रेलवे ट्रैक पर सरजू सिंह गुमटी के पांच सौ मीटर दूर बभनान क्षेत्र के मोकईया गांव निवासी प्रेम सागर चौरासीया की बीस वर्षीय पुत्री काजल उर्फ रुबी बीए की छात्रा माल गाडी के आगे कूद गई।जिससे गम्भीर रूप से घायल हो गई।घायलस्था में स्थानीय लोगो द्वारा सीयचसी लाया गया।जहां इलाज के दौरान मनकापुर में 102 पर यमटी पद पर कार्यरत संदीप चौरासीया की रिस्ते में भांजी लगने की पुष्टि की और आनन-फानन में प्राथमिक उपचार करा कर जनपद बस्ती ले कर चले गये।वही कोतवाल ने मामला संज्ञान में नही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ