लॉयन्स क्लब 'गौरव' द्वारा विशाल भण्डारे का हुआ आयोजन
शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ । लॉयन्स क्लब प्रतापगढ़ 'गौरव' द्वारा बुधवार को अम्बेडकर चौराहे पर विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया।भण्डारे का उदघाटन डिस्ट्रिक्ट चैयरपर्सन 'हंगर' लॉयन मैथिली सिंह ने किया।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भूखों की सेवा ही सच्ची सेवा है।भण्डारे में सैकड़ों लोगों ने भोजन ग्रहण किया जिनमें महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों की खासी संख्या रही।
अम्बेडकर परिनिर्वाण दिवस पर अम्बेडकर चौराहे पर विविध आयोजनों के कारण बड़ी संख्या मे कमजोर तबके के लोगों ने भंडारे में भोजन ग्रहण किया।भंडारे में लॉयन्स क्लब की महिला सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।भंडारे में प्रमुख रुप से क्लब के अध्यक्ष डॉ पीयूष कान्त शर्मा,भण्डारे के संयोजक रवि प्रताप सिंह,राकेश शुक्ला, संजीव आहूजा,शिशिर खरे,मनीष केसरवानी, रवि केसरवानी, मनीष खंडेलवाल, आनन्द केसरवानी, पंकज मिश्रा, पुष्पांजलि शुक्ला, शशि शर्मा, साधना सिंह,डॉली केसरवानी, श्रद्धा केसरवानी, राकेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।



Gud work
जवाब देंहटाएं