फैजाबाद:भैया मेरे छोटे छोटे बच्चे है मुझे मत मारो,लेकिन बदमाशो का दिल नहीं पसीजा | CRIME JUNCTION फैजाबाद:भैया मेरे छोटे छोटे बच्चे है मुझे मत मारो,लेकिन बदमाशो का दिल नहीं पसीजा
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फैजाबाद:भैया मेरे छोटे छोटे बच्चे है मुझे मत मारो,लेकिन बदमाशो का दिल नहीं पसीजा


बच्चे रोते रहे बदमाश उसे मारते रहे, थाने से महज 500 मीटर दूरी की घटना
अमरजीत सिंह 
फैजाबाद: भैया मेरे छोटे छोटे बच्चे है मुझे मत मारो अरे कुछ तो पुलिस से डराओ परन्तु उन बदमाशो को न तो पुलिस का खौफ था और न कानून का डर युवक को पीटते रहे और मरा जानकर छोड़ा पुलिस पहुंची, अस्पताल पहुंचाने के बाद युवक लखनऊ रिफर हुआ जहां उसकी मौत हो गयी थानाध्यक्ष खण्डासा ने बताया कि घटना के कारणो का पता नहीं चल पाया है अज्ञात के खिलाफ धारा 302 व 394 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है जल्द मामले का खुलासा कर दिया जायेगा घटना जितनी दर्दनाक है उतना ही पुलिस के इकबाल पर प्रश्नचिन्ह है रुदौली थाने जमुनिया मऊ गांव के रहने वाले तीस साल के चन्द्र प्रकाश तिवारी उर्फ बब्लू अपनी पत्नी ज्योति व दो बच्चों के साथ थाना खण्डासा क्षेत्र स्थित अमानीगंज बाजार के महात्मा गांधी चौराहे पर स्थित एक मकान में बीते 6 माह से बतौर किराएदार रह रहे थे ज्योति के अनुसार सोमवार की रात करीब 11बजकर 30 मिनट पर चार नकाबपोश बदमाश घर में घुसे तथा उसकी व उसके पति की पिटाई करना प्रारम्भ कर दिया इसके बाद उसकी मोटरसाईकिल व गहने लेकर फरार हो गये। ज्योति ने घटना की सूचना 100 नम्बर पर दी पुलिस ने बब्लू को जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां उसे लखनऊ रिफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी एसएसपी सुभाष सिंह बघेल ने घटनास्थल का जायजा लिया है फारेसिंग एक्सपर्ट व डाग स्क्वाएड ने भी प्रयास किया परन्तु अभी हत्याभियुक्तो का सुराग नहीं लग पाया है।हर बार की तरह पुलिस घटना के जल्द खुलासे का दावा कर रही है
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे