सत्येन्द्र खरे
यूपी के कौशाम्बी जिले में तकनीकी परीक्षा के दौरान एक मुन्ना भाई पकड़ा गया है | सिराथू तहसील के देशराज सिंह शिक्षण संस्थान महाविद्यालय में आई टी आई की परीक्षा हो रही थी | जिसकी जाँच करने पहुची अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ज्योति मौर्या ने कक्ष निरिक्षण के समय एक उम्र दराज परीक्षार्थी को खड़ा कर उसका नाम और पिता का नाम पूंछा , जिसमे परीक्षार्थी अपने पिता का नाम नहीं बता सका | शक होने पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने परीक्षार्थी से अपनी अपनी आईडी दिखाने को कहा जिसमे मुन्ना भाई की करतूत खुलकर सामने आ गई |
आई टी आई की तकनीकी परीक्षा में अमन भारतीय के स्थान पर एग्जाम देने बैठा मुन्ना भाई संदीप के पकड़ में आने के बाद अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ज्योति मौर्या ने बारीकी से परीक्षार्थियों के कापियों की जाँच शुरू की तो खुलकर आई गई सामूहिक नक़ल की पूरी करतूत | नायब तहसीलदार जीतेन्द्र कुमार सिंह के मुताबिक मुन्ना भाई के पकडे जाने और सामूहिक नक़ल का मामला पकडे जाने के बाद कार्यवाही करते हुए अतिरिक्त मजिस्ट्रेट ने मौके पर ही परीक्षा केंद्र को डिबार किये जाने की संस्तुति कर दी है |
मिली जानकारी के अनुशार सिराथू तहसील के देशराज सिंह शिक्षण संस्थान महाविद्यालय जुवरा में 400 के करीब छात्र परीक्षा दे रहे है | जिसका केंद्र यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के तकनीकी कालेज कामधेनु आई टी आई कालेज के बच्चे इस परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने पहुचे है |


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ