सत्येन्द्र खरे
यूपी के कौशांबी जिले में सर्व शिक्षा अभियान में पलीता लगाने का मामला सामने आया है | बीआरसी मंझनपुर के टेन-शाह अलामाबाद प्राथमिक स्कूल के गुरूजी ने बच्चो को बांटी जाने वाली किताबो को एक साइकिल की दुकान में छुपा कर रखा था । शैक्षणिक सत्र बीतने के करीब है। इसके बावजूद शिक्षक ने किताबों का वितरण नहीं कराया। कुछ लोगों ने इसकी जानकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी के साथ ही मीडिया को दी। इसके बाद मामला प्रकाश में आया। बीएसए ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।
![]() |
| आरोपी अध्यापक |
मंझनपुर तहसील के टेनशाह आलमा बाद प्राथमिक विद्यालय में करीब 300 छात्र हैं। इन छात्रों को मिलने वाले किताबों को प्रधानाध्यापक ने एक साइकिल की दुकानों में रखवा दिया था। आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी मीडिया व बेसिक शिक्षा अधिकारी को दी। कुछ देर बाद लोग मौके पर पहुंचे। उनको देखकर साइकिल दुकानदार किताबों को बाहर फेंकते हुए फरार हो गया। इसके बाद पहुंचे अधिकारियों ने किताबों को कब्जे में ले लिया।
बेसिक शिक्षा अधिकारी एमआर स्वामी के मुताबिक जो भी किताबें मिली हैं वे परिषदीय विद्यालय के लिए थीं। यह साइकिल की दुकान में कैसे पहुंची। इसकी जांच की जाएगी। इसके बाद संबंधित के खिलाफ कार्रवाई होगी।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ