सुनील उपाध्याय
हिन्दू जागरण मंच ने किया पहल
बस्ती । असहायों को भोजन उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मंगलवार से हिन्दू जागरण मंच विभागाध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्र ‘पप्पू’ भैया और लवकुश चौबे के नेतृत्व में शास्त्री चौक से अभियान शुरू किया गया।
भाजपा के वरिष्ठ नेता पुष्कर मिश्र ने निःशुल्क भोजनालय का उद्घाटन करते हुये कहा कि शहर में कोई असहाय भूखे न सोये इस उद्देश्य को लेकर शुरू किया गया हिन्द निःशुल्क भोजनालय निश्चित रूप से प्रेरणादायक है। इसमें जन मानस को सहयोग देना चाहिये।
संघ जिला प्रचारक रवि कीर्ति जी ने कहा कि गरीबों की सहायता सबसे बडा धर्म है। हिन्दू जागरण मंच की ओर से निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने को जो संकल्प व्यक्त किया गया है वह सराहनीय है।
ओम प्रकाश मिश्र ‘पप्पू’ भैया ने बताया कि अनेकों लोग भूखों सो जाते हैं इस कठिनाई को देखते हुये निःशुल्क भोजनालय शुरू किया गया है। प्रयास होगा कि प्रतिदिन निश्चित समय पर पात्रों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाय। इसके साथ ही जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन परिसर में भी इसका सहयोग के आधार पर विस्तार किया जायेगा।
निःशुल्क भोजनालय के उद्घाटन अवसर पर सतीश सोनकर, प्रवीण चौधरी, सिद्धार्थ श्रीवास्तव, विद्यामणि, नीरज त्रिपाठी, संदीप कन्नौजिया, दीन बन्धु पाण्डेय के साथ ही अनेक सामाजिक संगठनों के लोग उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ