Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सीमा प्रबंधन के मुद्दे को लेकर भारत व नेपाल अधिकारियों की अहम् बैठक सम्पन्न


विकास सिंह 
सिदार्थनगर :एसएसबी की बीओपी बढ़नी पर सीमा प्रबंधन के मुद्दे को लेकर नेपाल के अधिकारियों व भारतीय अधिकारियों के साथ एक समन्वय बैठक सम्पन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता करते हुए एसएसबी 50वीं वाहिनी सेनानायक रमन कुमार श्रीवास्तव ने सभी से आपस में मिलकर सीमा क्षेत्र के विभिन्न समस्याओं को हल करने की पहल करने की अपील की मुद्दों की।
            एसएसबी सेनानायक रमन कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बढनी कस्बे में हमेशा जाम की समस्या बनी होने की वजह से आम नागरिकों काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। बीमार लोगों को उपचार हेतु व स्कूली बच्चों को समय से स्कूल पहुंचने में दिक्कतें हो रही हैं। भारत से नेपाल जाने वाली ट्रकों के लिये बाईपास की ब्यवस्था की जानी बहुत ही जरूरी है। उन्होंने कहा कि मीडिया एवं अन्य साधनों से यह जागरूकता पैदा करने की भी आवश्यकता है कि बढ़नी केवल ट्रेड व ट्रांजिट रूट है यहां से किसी अन्य देश के नागरिकोंके लिये आव्रजन की अनुमति नही है। इसलिए यहां आव्रजन केंद्र की स्थापना की जानी चाहिए। दोनों देशों के उच्चाधिकारियों ने सीमावर्ती क्षेत्रों से पशुओं की तस्करी पर चिंता व्यक्त की। सीमा पार से मादक पदार्थों, अवैध हथियारों एवं प्रतिबंधित चीजों की तस्करी पर दोनों देश आपसी तालमेल बनाकर सूचनाओं का आदान-प्रदान करने पर भी चर्चा की गई। इस दौरान नपं अध्यक्ष निसार अहमद बागी, सहायक सेनानायक गौरव सिंह, कस्टम इंस्पेक्टर विनय कुमार साहू, इंस्पेक्टर डाॅ. सत्यपाल यादव, नेपाल कस्टम इंस्पेक्टर किरण डांगी, इंस्पेक्टर टीका दत्त, एपीएफ सब इंस्पेक्टर टोक बहादुर, एपीएफ कांस्टेबल श्रेजना पांडेय आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे