शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ । हाईस्कूल एवं इंटर का की परीक्षाएं चल रही है स्कूल के गेट के सामने गंदे नाले का पानी भरा होने से आक्रोशित विद्यालय के लोग व अभिभावको ने परशुराम सेना अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला के नेतृत्व में डीएम को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौपा ।बतादे कि नगर क्षेत्र कटरा रोड शिव जी पुरम स्थित मालती इंटर कॉलेज व एंजिल्स कॉलेज के सामने से गुजरने वाले मार्ग पर गन्दा जलजमाव बना हुआ है जिससे परीक्षा देने वाले छात्र/ छात्राओं को विद्यालय में प्रवेश करने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है । लोगो का कहना है कि प्रतिदिन छात्राएं जलभराव के कारण सड़क पर बने गड्ढे को ना मालूम होने के कारण गिरकर चोटिल हो रहे हैं और कपड़े भीग जाते हैं जिससे परीक्षा देने में भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। इस दौरान गौरव पंचड, देवेन्द्र तिवारी, सुधीर शुक्ल, मोहित मिश्र, राजू, अमरेश पाण्डेय समेत आदि रहे ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ