Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गुरूजी तनी से लड़िकवा का देख लेहा•••


न बैच बैच का शोर और न ही अभिवावकों का गुरू जी से मिन्नत का जोर
सख्ती के आलम मे हो रही परीक्षाओं से किनारा कस रहे बड़े पैमाने पर परीक्षार्थी
शिवेश शुक्ल 
प्रतापगढ़। न बैच बैच का शोर और न ही अभिवावकों का गुरू जी से मिन्नत को लेकर इस बार कोई जोर। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट की परीक्षायें इस बार सन्नाटें मे गुजरते देख हर कोई अचरज मे है। परीक्षाओं को नकलविहीन कराने के योगी सरकार का हुकुमनामा जरूर अफसरों की दिन मे ही नींद हराम किये नजर आ रहा है। यूपी बोर्ड की परीक्षाओं का अभी तक का नजारा केंद्रो के आस पास मेले जैसा दिखा करता था। किंतु परीक्षा केन्द्रों के अंदर लगे सीसी कैमरे व प्रशासनिक अफसरों की स्टेटिक मजिस्ट्रेट के रूप मे तैनाती से सख्ती का आलम इस मेले पर ग्रहण लिये दिखने लगा हैं। अभिवावकों की भीड़ जरूर सुबह एवं शाम परीक्षा समाप्त होने पर अपने पाल्यों को घर से ले आने और ले जाने मात्र मे सिमटकर रह गयी है। न तो बाहर कुछ हो पा रहा है और न ही इस बार यही सुनने को मिल रहा है कि गुरूजी तनी से लड़िकवा का देख लेहा। परीक्षा केद्रों को बनाये जाने मे जिस तरह से प्रबन्ध तंत्र दिनरात एक किये था उसे भी इस बार की सख्ती से कुछ अच्छा रास नहीं आ रहा है। ज्यादातर परीक्षा केन्द्रों पर शुरूआती दौर मे ही परीक्षार्थी परीक्षाएं छोड चुके है। जिले के डीएम शंभु कुमार का रोजाना परीक्षा केंद्रों पर दस्तक जारी रखना भी मातहत अफसरों को गाज गिरने की कंपकपी मे कोई भी जोखिम मंजूर नहीं दिख रहा है। अपने सख्त तेवर को लेकर जाने जाने वाले डीआईओएस डा. बृजेश मिश्र ने भी शुरूआती दौर मे परीक्षा की सुचिता पर बेल्हा को खरा उतारने के लिये कमर कस रखी है। डीआईओएस डा. बृजेश मिश्र तो डाला वाहन तक पर बैठकर केद्रों पर पहुंचकर नकल की लगाम कसने मे पसीना बहा रहे है। वहीं तहसील मे कड़क एसडीएम कोमल यादव का भी परीक्षा केंद्रों पर धमक केन्द्र व्यवस्थापकों व कक्ष निरीक्षकों के लिये कम मुसीबत नहीं आंकी जा रही है। हालांकि सीओ ओपी दुबे व कोतवाल तुषार दत्त त्यागी भी परीक्षा केंद्रो पर खाकी का डण्डा खड़काये हुये है। नगर के रामअंजोर मिश्र इण्टर कालेज तथा पुनीत इण्टर कालेज व अवधेश विद्या निकेतन इण्टर कालेज के साथ सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज एवं राम स्वरूप राम आधीन गुप्ता इण्टर कालेज के परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षायें सकुशल एवं शांतिपूर्वक देखी जा रही है। हालांकि कुछ ग्रामीण क्षेत्रों मे बनाये गये परीक्षा केंद्रों पर साइलेंट नकल की चर्चा भी सुनी व देखी जा रही है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे