शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ । बाबा बेलखरनाथ धाम, बाबा घुइसरनाथ धाम एवं भयहरणनाथ के आयोजन के निमित्त बैठक कैम्प कार्यालय में डीएम शम्भु कुमार की अध्यक्षता मेंआयोजित हुई । बैठक में जिलाधिकारी ने अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी एवं पश्चिमी को निर्देशित करते हुये कहा कि महाशिवरात्रि में मेले की सुरक्षा व्यवस्था, आवागमन व्यवस्था, दर्शनार्थियों के मन्दिर में दर्शन की सुचारू व्यवस्था एवं महिला कॉवरियो के आगमन को दृष्टिगत रखते हुये पर्याप्त पुलिस बल तथा महिला कॉस्टेबिल की व्यवस्था करायी जाये। पेयजल व्यवस्था के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधिशाषी अभियन्ता जल निगम को निर्देशित किया कि मेला क्षेत्र में जल आपूर्ति की निरन्तरता बनाये रखने हेतु हैण्डपम्प की मरम्मत एवं टंकी को चालू करने के एवं टैंकरों की भी व्यवस्था सुनिश्चित कराये। विद्युत व्यवस्था के सम्बन्ध में अधिशाष अभियन्ता विद्युत को जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुये कहा कि धामो में एक दिन पहले से ही विद्युत सम्बन्धी सारी व्यवस्थाये सुनिश्चित कर ली जाये जिससे कि वहां पर आम जनमानस को दिक्कतो का सामना न करना पड़े। जिलाधिकारी ने धामों में अस्थायी शौचालय की व्यवस्था एवं महोत्सव/मेला स्थल की साफ-सफाई आदि के लिये सफाई कर्मियों की ड्यूटी लगाये जाने हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी/खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि मेले में विकास से सम्बन्धित प्रदर्शनी लगायी जाये जिससे कि सरकार की नीतियों का प्रचार-प्रसार हो सके। जिलाधिकारी ने बताया कि इस अवसर पर धामों में नाटक, नृत्य और गीत-संगीत का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया जायेगा। अन्त में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि मेला प्रारम्भ होने से पहले सारी व्यवस्थाये सुनिश्चित कर ली जाये जिससे कि कोई भी अप्रिय घटना न घटे। इसमें किसी भी प्रकार लापरवाही बर्दास्त नही की जायेगी।
बाबा बेलखरनाथ धाम में मेले का आयोजन 12 से 14 फरवरी तक, बाबा घुइसरनाथ धाम में 13 से 15 फरवरी तक एवं भयहरणनाथ धाम में 11 से 14 तक मेले का आयोजन किया जायेगा। बैठक में अपर जिलाधिकारी सोमदत्त मौर्य, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी राकेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी बसन्त लाल, उपजिलाधिकारी सहित सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ