अमरजीत सिंह
फैजाबाद:जिले की नोडल अधिकारी अनीता मेश्राम शुक्रवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर आ रही है।जो सर्वप्रथम रुदौली वन रेंज कार्यालय का निरीक्षण करेंगी।उनके आगमन को लेकर रुदौली वन क्षेत्राधिकारी आर0एस0 कुशवाहा के नेतृत्व में वनकर्मियों ने रेंज कार्यालय में रखे अभिलेखों को दुरुस्त करने के साथ साथ पूरे परिसर को चमकाने में लग गए है।रुदौली रेंज के उपक्षेत्रीय वनाधिकारी सैय्यद ततहीर अहमद वनकर्मियों की टोली लेकर प्रदेश की नंबर वन पौधशाला रही बसौड़ी पौधशाला की सभी कच्ची पक्की क्यारियों के सौन्दरीकरण को लेकर उसकी रंगाई व पौधों की पुर्निग का कार्य युद्ध स्तर पर कराया जा रहा है।कार्यालय प्रभारी वीरेंद्र तिवारी रामकेल अभिलेखों पर कवरिंग आदि का कार्य सम्पन्न करने में लगे रहे।बीट प्रभारी जगदीश यादव परिसर में लगे पेडों को रंगाकर उसके समीप संकेतक लगवाने में जुटे है।क्षेत्रीय वनाधिकारी आर0एस0 कुशवाहा ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर साढ़े तीन बजे जिले की नोडल अधिकारी रुदौली रेंज कार्यालय का निरीक्षण करने आ रही है इसी के परिपेक्ष्य तैयारी की जा रही है


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ