सत्येन्द्र खरे
यूपी के कौशाम्बी जिले में जहा नक़ल माफिया अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है वही जिला प्रशासन का दावा है कि बोर्ड परीक्षा के दौरान उनकी सख्ती ने 9 हज़ार से अधिक परीक्षाथियो ने परीक्षा छोड़ दी है |
आकड़ो के मुताबिक इस साल कौशाम्बी जिले में 58 हज़ार से अधिक परीक्षार्थी हाई स्कूल और इंटर का इम्तेहान दे रहे है | नक़ल रोकने के तमाम प्रयासों में जिला प्रशासन ने कौशाम्बी को 19 सेक्टर और 9 जोन में बाँट कर 6679 कर्मचारियों को परीक्षा व् नक़ल रोकने के काम में लगाया है | परीक्षार्थियों को 88 परीक्षा केन्द्रों में परीक्षा देने की सुविधा दी गई है | सबसे अहम् बात यह है कि परीक्षा के दौरान नक़ल रोकने के प्रभावी इंतजाम में सभी केंद्र में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है | परीक्षार्थियों द्वारा इतने भारी मात्रा में परीक्षा छोड़ देने में यह कहना कोई अतिशयोक्ति नही होगा कि छात्रो ने शायद ठान लिया है कि नकल नही हो रहा तो परीक्षा भी नहीं देंगे
जिला विद्यालय निरीक्षक सत्येन्द्र कुमार सिंह के मुताबिक जिला प्रशासन की सख्ती के बीच 4 दिनों की परीक्षा में अब तक कौशाम्बी के 9 हज़ार 300 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी है |


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ