Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रतापगढ़:संदिग्ध परिस्थितियों मे युवक की मौत, दुर्घटना या हत्या मे उलझी गुत्थी


शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़। कोतवाली क्षेत्र के रानीगंज कैथौला कौशिल्यापुर मार्ग पर संदिग्ध परिस्थितियों मे युवक का लहूलुहान शव बरामद हुआ। युवक का शव मिलते ही इलाके मे सनसनी फैल गयी। पड़ोसी जिले रायबरेली के डीह थाना के दिलावरपुर निवासी फूलचंद्र का पुत्र सुरेशचंद्र सरोज गांव के जयकरन अग्रहरि के साथ बीते गुरूवार को बाइक से कौशिल्यापुर क्षेत्र आया हुआ था। रात करीब नौ बजे युवक का रक्तरंजित शव राहगीरों ने देखा। सूचना पर रानीगंज कैथौला पुलिस चौकी पर पहुंची और शव को कब्जे मे लेकर कोतवाली ले आयी। वहीं कोतवाल तुषार दत्त त्यागी भी घटना स्थल पर पहुंचे और प्रारंभिक जांच पड़ताल की। शुक्रवार की सुबह पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा कर जिला मुख्यालय पीएम के लिये भेजवाया। जहां कोतवाली पुलिस युवक की मौत बाइक की तीव्र रफ्तार मे होने से दुर्घटना बता रही है। वहीं मृतक के पिता फूलचंद्र ने बेटे की मौत को लेकर हत्या की आशंका जताई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मृतक युवक का खून अत्यधिक मात्रा मे बह गया था और सम्भवतः उसके साथ मौजूद जयकरन ने गमछे से उसका सिर बांधकर खून रोकने का भी प्रयास किया। इधर जयकरन का मौके पर मौजूद न रहना भी युवक की मौत को संदेह के दायरे मे ले आया है। लोगों के मुताबिक या तो साथ मे मौजूद जयकरन सहम कर मौके से भाग निकला अथवा युवक अकेले ही बाइक से इधर आया हुआ था। हालांकि मृतक युवक के पिता का कहना है पीएम रिपोर्ट आने के बाद वह घटना को लेकर पुलिस को तहरीर सौपेंगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे