लालगंज प्रतापगढ़। लालगंज कोतवाली के पूरे तिलकराम मे युवक को गोली मारकर प्राण घातक हमले मे चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। गांव के स्वामी नाथ गुप्ता की ओर से दी गई तहरीर मे कहा गया है कि बीती छः फरवरी को शाम करीब साढ़े सात बजे उसका पुत्र विमलेश एक युवक रोहित के साथ लालगंज पेट्रोल पम्प गया था। वहां से वह डीजल लेकर कारखाने वापस आ रहा था कि रास्ते मे पहले से घात लगाये चार लोगों ने मोटरसाइकिल खडी कर उसे रोक लिया। आरोपियों ने युवक को पुरानी रंजिश के चलते मारना पीटना शुरू किया। जब युवक शोर मचाता वहां से भागना चाहा तो आरोपियों ने उसे गोली मार दी। गंभीर रूप से चुटहिल विमलेश व रोहित का इधर इलाहाबाद मे इलाज चल रहा है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने गांव के शिवाकांत, भोला, विश्वनाथ व दुजई के खिलाफ प्राणघातक हमले तथा गालीगलौज व जानलेवा धमकी का मुकदमा दर्ज किया है। इस बाबत कोतवाल तुषार दत्त त्यागी का कहना है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। निष्पक्ष कार्रवाई की जायेगी।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ