लालगंज प्रतापगढ़। लालगंज कोतवाली क्षेत्र के बहुचरा गांव मे आरोपियों ने नल पर पानी भरने गई दलित महिला की जमकर धुनाई कर दी। गांव के श्रीराम सरोज की पत्नी राजमती देवी ने दी गई तहरीर मे कहा है कि वह बीती दो फरवरी को सुबह आठ बजे घर के बगल नल मे पानी भरने गई थी कि गांव के अतुल सिंह व जितेन्द्र सिंह अचानक उस पर हमलावर हो गये। आरोप है कि दलित महिला की दबंगों ने जमकर पिटाई कर दी। जिससे वह गंभीर रूप से चुटहिल हो गयी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट व जानलेवा धमकी तथा एससीएसटी का मुकदमा पंजीकृत किया है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ