Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

देखिये VIDEO:ध्वस्त कानून व्यवस्था के विरोध में सपाइयों ने निकाला शव यात्रा




राम नाम सत्य है, कानून व्यवस्था ध्वस्त है " के लगाए नारे
शिवेश शुक्ला 

प्रतापगढ़ ! जनपद में अपराध शबाब पर है , आए दिन नृशंस हत्या, लूट, छिनैती, रेप के बढ़ते ग्राफ के चलते आवाम अब सड़क पर उतर चुका है । बुधवार को सपाइयों ने जिले की ध्वस्त कानून व्यवस्था के विरोध में सपा महासचिव इरशाद सिद्दीकी के नेतृत्व में शहर के भगवा चुंगी से चौक तक शव यात्रा निकालकर "राम नाम सत्य है, कानून व्यवस्था ध्वस्त है "के नारे लगाते हुए शहर में मार्च किया ।

वीडियो 

इसके साथ ही शव यात्रा का चौक में दहन किया!  इस दौरान नेताओं ने कहा कि जिले की मौजूदा कानून व्यवस्था के  हालात से पूरा जनपद अब अपराध की भेंट चढ़ा है । अपराधियों के हौसले इतने बेखौफ हो चले हैं कि कहीं भी किसी भी वारदात को अंजाम देने से नहीं घबराते ।सपा महासचिव  इरशाद सिद्दीकी ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जिले की खराब  कानून व्यवस्था  के विरोध में अब आर-पार की लड़ाई का मन बना लिया है ।उन्होंने कहा कि बढ़ते अपराध के आगे जिले की कानून व्यवस्था पंगु हो गई है । हाल ही में बेरहमी से लाठी - डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दी गई राबिया इसका संजीदा उदाहरण है । शव यात्रा के दौरान सपा नेता वासिफ खान ,गौरव यादव, सद्दाम हुसैन ,धर्मराज सिंह उर्फ लल्लू ,सिराज उल हक, तबारक हुसैन , वकार अहमद ,चंदन सिंह, फिरोज ,निसार ,अख्तर राइन, माफी,  मुन्ना यादव, शशि शुक्ल, फिरोज आलम  सहित आदि मौजूद रहे!
वीडियो : क्या कहते है सपा जिला महासचिव 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे