शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ । जिले के उदयपुर थाना क्षेत्र में किशोर की हत्या कर आरोपियों द्वारा शव कुएं में फेंक दिए जाने की घटना को लेकर सोमवार को माहौल खासा गर्म हो उठा। हलांकि मौके की नजाकत को देखते हुए सर्किल के सीओ व लालगंज तथा सांगीपुर के प्रभारी निरीक्षकों की भारी पुलिस बल की मौजूदगी में दोपहर बाद मृतक का शव उदयपुर पुलिस ने पीएम के लिए जिला मुख्यालय भिजवाया।
थाना उदयपुर के चितऊ पेडरिया गांव के छेदीलाल यादव का पुत्र मृतक रोहित (16) बीती ग्यारह अक्टूबर को गांव के कुछ बच्चों के साथ नवदुर्गा पूजा के कार्यक्रम को देखने घर से रेवली निकला था। रोहित के साथ उसकी भाभी उर्मिला भी दुर्गापूजा देखने गयी हुई थी। रात करीब नौ बजे थाना क्षेत्र के ही राजापुर गांव के मुकेश धरकार तथा विनोद गौड़ ने फोन कर रोहित को अपने पास बुलाया तथा मुकेश और विनोद रोहित को एक बाइक पर बैठाकर कहीं लेकर चले गए। इधर रात नौ बजे तक जब रोहित घर नहीं पहुंचा तो परिजन परेशान हो उठे।
![]() |
| फ़ाइल फोटो मृतक |
तब तक दुर्गापूजा उत्सव देखकर लौटे मृतक के छोटे भाई मोहित ने अपनी भाभी से मृतक को अज्ञात युवकों के साथ बाइक से जाते देखने की बात बताई। परिजन रोहित की तलाश कर ही रहे थे कि अचानक परिजनों को दूसरे दिन फोन पर किसी ने रोहित को घर साथ ले आने की बात कही। फिर भी देर शाम तक रोहित का पता नहीं चल सका। इस पर परिजनों ने शनिवार को उदयपुर थाने में रोहित के गुमशुदा होने की तहरीर दी जिस पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया। सोमवार की सुबह बगल के रेवली गांव के समीप एक कुएं के पास मवेशी चरा रहे चरवाहों को कुएं में बदबू आने सेे शंका हुई तो लोगों ने कुएं में झांका तो एक लाश तैरती दिखी। सूचना पाकर उदयपुर पुलिस व परिजन घटना स्थल पर पहुंचे तो शव की पहचान रोहित के रूप में हुई।
परिजनों के मुताबिक रोहित को पहले आरोपियों ने गोली मारकर हत्या की और बाद में शव कुएं में फेंक दिया। हालांकि पुलिस को मृतक के शव पर गोली के निशान की पुष्टि नही हो सकी है। यह बात दीगर है कि मृतक के कान के पास होल जरूर हो गया था। इधर घटना को लेकर ग्रामीण रोहित की हत्या को लेकर आक्रोशित हो उठे। उदयपुर पुलिस की सूचना पर लालगंज सीओ ओपी द्विवेदी तथा लालगंज कोतवाल अंगद राय व सांगीपुर कोतवाल बीपी त्रिपाठी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को कार्यवाही का भरोसा दिलाया।
पुलिस अफसरों के समझाने बुझाने पर परिजन शव का पीएम कराने के लिए राजी हो सके। अपराह्न उदयपुर पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए जिला मुख्यालय भिजवाया। मृतक किशोर चार भाईयों व तीन बहनों में तीसरे नंबर का भाई था। इधर रोहित का शव बरामद होने की सूचना मिलते ही घर की महिलाएं तथा परिजन शव के पास दहाड़ मार कर रोने लगे। फिलहाल अभी तक रोहित की मौत अथवा हत्या को लेकर कोई तथ्य सामने नही आ सका है। उदयपुर कोतवाल वीरेन्द्र नाथ मिश्र का कहना है कि शव पीएम के लिए भेजा गया है।
पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। वहीं मृतक किशोर के पिता छेदीलाल ने उदयपुर पुलिस को आरोपी मुकेश तथा विनोद के खिलाफ पुत्र की हत्या किए जाने की तहरीर सौंपी है।




एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ