शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ । जिले के मान्धाता विकास खण्ड क्षेत्र स्थित मुनीश्वर दत्त इंटर मीडिएट कालेज में छात्रों तथा शिक्षकों की बैठक में विद्यालय के कक्षा दस के छात्र मोहम्मद आमिर के जूनियर बालक वर्ग में भाला फेंक प्रतियोगिता के तहत प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल करने पर प्रसन्नता जताई गई।
गौरतलब है कि विद्यालय के मेधावी आमिर को अब राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में उत्तर प्रदेश की टीम में भी चयनित होने का अवसर हाथ लग सकेगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य गंगा प्रसाद मिश्र ने आमिर की इस उपलब्धि को समूचे विद्यालय के लिए गौरव करार दिया गया। वहीं व्यायाम शिक्षक दिनेश चन्द्र पाण्डेय को भी इस सफलता के लिए साथियों ने साधुवाद सौंपा।
बैठक का संचालन शिक्षक एवं साहित्यकार अनुज नागेन्द्र ने किया। इस मौके पर नरेन्द्र शुक्ल विजय सिंह राजीव रंजन त्रिपाठी, कृष्ण प्रताप सिंह, ओम प्रकाश कनौजिया जितेन्द्र दुबे उदय नारायण मिश्र शिवदत्त मिश्र तीर्थराज दुबे आदि रहे।

एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ