डॉ ओपी भारती
गोंडा। वजीरगंज थाना क्षेत्र के डुमरियाडीह में जमीनी व पुरानी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में एक लोग घायल हो गया घायल की तहरीर पर पुलिस ने एक महिला समेत चार लोगों के खिलाफ धार दार हथियार से हमला करने समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।
डुमरियाडीह के बरवारपुरवा निवासी दिलीप बरवार के द्वारा दर्ज कराये गये केस के अनुसार गांव के ही खुशीराम खटिक पत्नी दुल्ला देवी व उसका पुत्र पंकज व एक अज्ञात ने जमीनी विवाद व पुरानी रंजिश को लेकर हमलावर होते हुए सोमवार सुबह लगभग 9 बजे गांव में ही हमलावर होते हुऐ गालियां दी व धार दार हथियार से मारकर घायल कर दिया।
पीड़ित की तहरीर पर उपरोक्त चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ