सुनील उपाध्याय
बस्ती यूपी। शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में सोमवार को तीन दिवसीय प्रदेशीय सीनियर वर्ग महिला पुरुष कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ । प्रतियोगिता का उद्घाटन के दौरान सदर विधायक दयाराम चौधरी ,हियुवा जिलाध्यक्ष अज्जू हिंदुस्थानी मौजूद रहे हैं।
पहले दिन महिला वर्ग में गोरखपुर के दबदबा रहा ।48 किलो ग्राम वर्ग में साधना ने बस्ती की सुमन को हराया । वाराणसी की मधु ने फैजाबाद की रुचि को गोरखपुर की करिश्मा ने आजमगढ़ की निधि चौहान को और बरेली की पार्वती ने बस्ती की माही चौधरी को आसमान दिखाया ।
कार्यक्रम के दौरान खेल यूपी हैंडबाल संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष राना दिनेश सिंह , चंद मौलि पांडेय , डॉ सर्वेष्ट मिश्रा , शिव शंकर , रणधीर ,हरीश सिंह , सर्वेष श्रीवास्तव , राजेश, मयंक श्रीवास्तव, तनवीर सहित कई लोग मौजूद रहे ।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ