अमरजीत सिंह
फैजाबाद।भारतीय स्टेट बैंक शाखा रौजागांव के एकाउंट होल्डर्स के खाते से रुपए निकलने का शिलशिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। तीन माह की भीतर दूसरी घटना होने से लोगों में रोष व्याप्त है साथ ही बैंक कर्मचारियों पर भी उंगली उठाने लगे हैं। शनिवार को टांड़ा खुलासा निवासी नाफिया बानो पत्नी अब्दुल हक ने मुख्यमंत्री के जनसुनवाई पोटल पर ऑन लाइन शिकायत की है।
शिकायती पत्र में महिला का आरोप है कि वह बैंक में बचत एकाउंट खोलवा रखा था।जिसका खाता नंबर 32127565835 है खाते पर एटीएम कार्ड व चेकबुक सुविधा भी ले रखी थी। 19/10/18 की रात लगभग 12 बजे मेरे खाते से 1 लाख 60 हजार रुपए निकालने का मोबाइल पर मैसेज आया तब हमें जानकारी हुई।रात को ही मैं एटीएम को बैंक के टोल फ्री हेल्पलाइन पर फोन कर एटीएम को ब्लाक करा दिया।शनिवार को बैंक शाखा में जब शाखा प्रबंधक से मिलकर खाते से निकाली गई रुपए जानकारी दी तो उन्होंने बताया कि एक लाख एटीएम कार्ड के माध्यम से निकला गया है। व 60 हजार रूपए समशुद्दीन & नजमा के खाते पर ट्रांसफर कर किया गया है।
एटीएम कार्ड का इस्तेमाल रेलवे स्टेशन गोरखपुर का दिखा रहा है जबकि जिस खाते पर 60 हजार रुपए ट्रांसफर किया गया है वह खाता बलराम पुर जनपद के तुलसीपुर तहसील क्षेत्र के रामनगरा कोड़री का नाम खाते पर रजिस्टर्ड है। जब हमने शिकायती पत्र देने की बात की तो शाखा प्रबंधक कहा कि बलरामपुर शाखा में सम्पर्क करो और नाम पता लेकर कर मुकदमा दर्ज कराने की बात की।
साथ महिला ने बैंक कर्मचारियों को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि हमें आशंका कि मेरे खाते से निकाली गई 1 लाख 60 हजार रुपए मे बैंक कर्मचारियों के भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है शायद यही कारण है कि वह शिकायती पत्र लेने से कतरा रहे हैं। इससे पहले भी पटरंगा थाना क्षेत्र के खुर्दहा निवासी नंद कुमार के एटीएम कार्ड के माध्यम से 70 हजार रूपए निकाले जाने की बात चर्चा में है


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ