अमरजीत सिंह
फैजाबाद।रौनाही थाना क्षेत्र निवासी दो छात्रों की बाराबंकी तिराहे राम नगर रोड़ पीएसी 10वीं बटालियन के रेलवे क्रॉसिंग के पास दुर्घटना मे हुई मौत से मातम का महौल छाया।जानकारी के अनुसार रौनाही थाना सत्तीचौरा चौकी क्षेत्र बरई खुर्द निवासी कुबेर दत्त मिश्रा के भाई रूद्र मिश्रा के पुत्र 17 वर्षीय 12वी के छात्र विमलेद्र राम सेवक कालेज बाराबंकी का छात्र था।
विगत 18 अक्तूबर की रात इसी थाना क्षेत्र पूरेकाशी नाथ निवासी सहपाठी अभय एवं एक अन्य साथी के साथ दसवीं पीएसी बटालियन बाराबंकी मे बहन के घर गये हुए थे।वापसी के दौरान अज्ञात वाहन की चपेट मे आ गये। जिसमें विमलेद्र सहित अभय की जिला अस्पताल मे इलाज के दौरान मौत हो गयी। एक साथ दो किशोरों की मौत ने क्षेत्र मे मातम का महौल बना दिया।
घटना की सूचना पर भाजपा नेता कृष्ण कुमार खुन्नू पान्डे सपा नेता राघवेद्र प्रताप सिंह अनूप ब्राह्मण समाज लोकदल नेता सुड्डू मिश्रा राजनरायण तिवारी चक्रधर द्विवेदी पत्रकार अशोक मिश्रा अवर अभियंता ज्ञान चंद विश्वकर्मा आदि ने गहरा दुख व्यक्त किया है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ