शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़। जनपद के लालगंज कोतवाली के पूरे दीनानाथ गांव मे गुरूवार की देर रात शिक्षक शिवशंकर वर्मा की हत्या की वारदात को लेकर तीसरे दिन शनिवार को भी पुलिस को कोई क्लू हाथ नही लग सका। वहीं परिजनो ने शव का पीएम होने के बाद शुक्रवार को मृतक शिक्षक का श्रंगवेरपुर गंगातट पर अंतिम संस्कार कर दिया।
बतादें बीती गुरूवार की रात करीब साढ़े दस बजे संदिग्ध परिस्थितियो मे गांव के शीतलदीन के अटठाईस वर्षीय शिक्षक पुत्र शिवशंकर की घर के अंदर ही अज्ञात हत्यारोपी द्वारा गोलीमारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या की वारदात को लेकर मृतक के पिता की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। मृतक शिवशंकर चार भाई था और हाल ही मे उसकी मां द्वारा कुछ पैतृक जमीन का उसे अकेले बैनामा भी किये जाने की बात कही जा रही है।
हालांकि मृतक शिवशंकर अविवाहित था और उसके तीन भाई बाहर रहा करते है। मृतक लालगंज कोतवाली के ही वर्मा नगर मे स्थित एक निजी विद्यालय मे अध्यापक का कार्य किया करता था। वहीं गांव मे शिवशंकर की हत्या को लेकर दबीजुबान से पारिवारिक विवाद की भी चर्चा तेजी से व्याप्त देखी जा रही है। ऐसे मे जबकि मृतक के परिजन अपनी किसी से कोई रंजिश नही मान रहे है।
शिवशंकर की घर के अंदर गोलीमारकर हत्या और हत्यारे को किसी भी परिजन द्वारा न देख पाने का तर्क लोगो के गले नही उतरता देखा जा रहा है। पुलिस भी अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर खुलासे के लिये हाथ पंाव चला रही है। वहीं घटना की रात ही घटनास्थल पर पहुंचे एसपी देवरंजन वर्मा ने भी कोतवाली पुलिस को शिवशंकर हत्याकांड के खुलासे का अल्टीमेटम भी कोतवाली पुलिस के लिए दिन और रात की नींद उडाये हुये है।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ