सुनील उपाध्याय
बस्ती । क्षेत्र पंचायत सदस्य संघ की बैठक जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ‘छोटे’ की अध्यक्षता में प्रेस क्लब में सम्पन्न हुई। निर्णय लिया गया कि मनरेगा योजना के तहत क्षेत्र पंचायत कार्ययोजना स्वीकृति न किये जाने के विरोध में 1 नवम्बर को प्रदर्शन कर जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया जायेगा।
बैठक को सम्बोधित करते हुये संघ जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह ‘छोटे’ ने कहा कि मनरेगा योजना के तहत क्षेत्र पंचायत कार्ययोजना स्वीकृति किये जाने की मांग को लेकर क्षेत्र पंचायत सदस्यों द्वारा अनेकों बार धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया गया।
अधिकारियों ने आश्वासन भी दिया किन्तु समस्या यथावत बनी हुई है जिसके कारण बीडीसी सदस्य खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। यदि शीघ्र योजना स्वीकृत न किया गया तो क्षेत्र पंचायत सदस्य सामूहिक त्याग पत्र देने का निर्णय ले सकते हैं।
संघ की बैठक में सतीश मिश्र, पवन सिंह, अमित प्रताप सिंह, अखिलेश प्रताप सिंह, अवधेश पाण्डेय, रामवृक्ष चौधरी, रामचन्दर यादव, अजय कुमार पाण्डेय, चन्द्र प्रकाश चौधरी, शेर मोहम्मद, आनन्द प्रताप सिंह, अनुज पाण्डेय उर्फ शनि, गोपाल दूबे, सोमनाथ शर्मा, महेन्द्र चौधरी, राकेश गुप्ता, महेश गिरी, अर्चना चौधरी, योगेन्द्र चौधरी, चन्द्रावती देवी, रोहित कुमार, इन्द्रजीत यादव, फूलचंद, उपेन्द्र सिंह ‘मोनू’ दूधनाथ, दिनेश शुक्ल, कौशल कुमार सिंह, रामनरेश, शिव सागर कन्नौजिया, माखनलाल मोदनवाल, राजेश चौधरी, जिलाजीत चौधरी आदि क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।



एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ