सुनील उपाध्याय
बस्ती यूपी। अपना दल (एस) के कार्यकर्तााओ नेे से गौर ओवर ब्रिज तक जर्जर सड़क के पुनर्निर्माण की माँग को लेकर स्थानीय क्षेत्र पंचायत सदस्य विनोद चौधरी की अध्यक्षता में केसरई शिव मन्दिर पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित माँग पत्र सौंपा।
धरने को संबोधित करते हुए अपना दल एस के प्रदेश सचिव झिनकान चौधरी ने कहा कि सड़क की मरम्मत को लेकर अनेकों बार सम्बंधित अधिकारियों से संपर्क किया गया परन्तु आश्वासन के अतिरिक्त कोई भी परिणाम नहीं आया। इसीलिए मजबूर होकर संगठन को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ा और निर्माण कार्य होने तक आंदोलन जारी रहेगा।
अपना दल एस के प्रदेश सचिव एवँ गोंडा से सदस्य जिला पंचायत अभिमन्यु पटेल ने उपस्थित लोगों को आह्वाहन करते हुए कहा कि जन सहभागिता के बिना किसी भी जन समस्या का समाधान नहीं हो सकता। इसीलिए आम जन मानस को अपनी समस्याओं के प्रति जागरूकता बनाए रखते हुए समाधान के लिए संघर्षशील रहने की आवश्यकता है।
जिला पंचायत सदस्य राम सिंह पटेल ने कहा कि दर्जनों गांवों को ये सड़क ब्लॉक मुख्यालय से जोड़ती है, सड़क पर बड़े बड़े गढ्ढे होने से राहगीरों को जान जोखिम में डालकर सड़क पर चलना पड़ता है। मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश की सभी सड़कों को गढ्ढा मुक्त किए जाने के निर्देश के बाद भी जिम्मेदार अधिकारियों ने इस सड़क की निरंतर अनदेखी की है परिणामतः ये अब तक उपेक्षित ही रही है। कार्यक्रम का संचालन छात्र मंच के जिला महासचिव प्रमोद कुमार पाल ने किया।इस अवसर पर हजारी प्रसाद गुप्ता,रणजीत गुप्ता,राम भारत चौधरी,दुर्गा प्रसाद दूबे,पंडा यादव,नबाब किशन कसौधन,संजय चौधरी,चिंता यादव,राजेश वर्मा,राम निहोर निषाद,अनिल यादव,संत राम पटेल, बलराम वर्मा,अर्जुन यादव,रमेश चौधरी,राज करन यादव, अरविन्द यादव,राकेश यादव आदि मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ