अमरजीत सिंह
फैजाबाद।रविवार को लखनऊ से अयोध्या कूच करेंगे प्रवीण तोगड़िया प्रशासन ने कार्यक्रम की अनुमति नही दी
अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर प्रवीण भाई तोगड़िया 21 अक्टूबर को लखनऊ से अयोध्या लाखों की संख्या में राम भक्त व संत समाज के साथ कूच करेंगे।
श्री तोगड़िया 21 अक्टूबर की रात से लेकर 22 की दोपहर तक अयोध्या सरयू तट पर एकत्रित होकर एक बार पुनः राम मंदिर बनाने का संकल्प लेंगे। इसके बाद 23 को दोपहर 11:00 बजे संतो के नेतृत्व में सरयू तट पर स्थित रामचंद्र परमहंस दास की समाधि के समक्ष एक संकल्प सभा का आयोजन करेंगे। जिसमें राम भक्त काफी संख्या में शामिल होंगे। इसकी जानकारी अयोध्या में आज क्षेत्र मंत्री जितेंद्र शास्त्री ने एक प्रेस वार्ता के दौरान दिया।
इस दौरान जगतगुरु डॉ राघवाचार्य जी महाराज ने कहा कि अयोध्या हिंदुओं का पवित्र धाम है। यहां पर राम भक्तों को आने से रोकना अनुचित है। क्षेत्र मंत्री जितेंद्र शास्त्री ने बताया है कि कार्यक्रम अनुमति के संदर्भ में जिला अध्यक्षता अरविंद कुमार मिश्र द्वारा जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र सौंपा गया है। पर अभी तक अनुमति नही दी गई हैं।
वही प्रशासन ने इनके कार्यक्रम पर रोक लगा दिया है ।कुल मिलाकर इस रविवार को अयोध्या मे इनके कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई के लिये फुलप्रूफ योजना तैयार कर ली है।पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियो का मानना है कि किसी को भी कानून से खेलने से छूट नही दी जायेगी अगर कोई भी व्यक्ति कानून को हाथ मे लेने की कोशिश करता है तो पुलिस उससे सख्ती से पेश आयेगी।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ