Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बीकापुर पुलिस के हत्थे चढ़े विधुत मोटर चोर









अमरजीत सिंह 
फैज़ाबाद। मामला कोतवाली बीकापुर क्षेत्र से जुड़ा है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगेंद्र कुमार एसपी देहात संजय कुमार के दिशा निर्देश पर व सीओ बीकापुर अरविंद कुमार चौरसिया के कुशल नेतृत्व मे बीकापुर प्रभारी निरीक्षक आर सी सरोज ने अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियो के साथ बीती रात सघन चेकिंग अभियान के दौरान दो विद्युत मोटर चोर सरगना के सदस्य पुलिस के हत्थे चढ़ गये जिनके पास से चोरी के दो विद्युत मोटर भी पुलिस ने बरामद किया है।इस संबंध मे सीओ बीकापुर अरविंद चौरसिया ने बताया कि  यहाँ पर  विद्युत मोटर चोरों का संगठित गिरोह है । 








जो मौका मिलते ही रात में नलकूपों का मोटर गायब कर देते हैं। और बाद में उसे ग्राहक तलाश कर ओने पौने दाम पर बेच देते हैं। काफी समय से यह गिरोह इस धंधे में संलिप्त रहा है। लेकिन पुलिस से बचता रहा है। लेकिन पुलिस की चौकशी के चलते गिरोह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। अभी कुछ और चोरों की पुलिस को तलाश है। 








कोतवाल रामचंद्र सरोज ने बताया कि मोटर चोरी के आरोपी जुगल किशोर मिश्रा निवासी सतना थाना तारुन, राजेंद्र निषाद एवं भुलई निषाद निवासी बराव थाना तारुन  तथा  मस्त राम निवासी सराय राशी थाना महाराजगंज  को गिरफ्तार करने के बाद  सभी आरोपियों के खिलाफ चोरी और बरामदगी की धारा में केस दर्ज करके शुक्रवार को चालान कर दिया गया। शेष आरोपियों की तलाश की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे