Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रशासन व दुर्गापूजा समिति के पदाधिकारियो के आपसी सूझबूझ से मूर्ति विसर्जन का विरोध टला












अमरजीत सिंह 
फैजाबाद।जिले के गोसाईगंज कस्बे में दुर्गा मूर्ति प्रतिमा विसर्जन को लेकर चल रही स्थलीय परिवर्तन को लेकर  प्रशासन के बीच चल रही वार्ता के दौरान एडीएम प्रशासन उप जिलाधिकारी सदर सीओ सदर  वीरेन्द्र विक्रम सिंह  वार्ता के बाद आखिरकार  दोनों केंद्रीय दुर्गा पूजा समितियों के अध्यक्षों के बीच वार्ता के दौरान तमसा नदी के किनारे गड्ढा खोदकर बोरिंग के द्वारा पानी की व्यवस्था कर कराए जाने की सहमति बन गयी । 








पूरे नगर में विसर्जन को लेकर पूरा माहौल गर्म रहा बीते सोमवार को सिंचाई विभाग के एक्सईएन द्वारा सीता राम घाट महादेवा घाट का निरीक्षण करने के उपरांत बुधवार को कोतवाली गोसाईगंज में जिले से आए एसडीएम मधूसुदन नागराजन हुगली  सीओ वीरेंद्र विक्रम  कोतवाली में केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष हेमंत कसौधन प्रशांत गुप्ता की बातों को सुना गया और कहां गोसाईगंज नगर के साथ आस्था के खिलाफ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए इसके लिए हम लोग अपना जी जान लगा देंगे लेकिन वहीं पर एसडीएम सदर द्वारा दोनों घाटों का निरीक्षण कर यह बताया कि उस गंदे में पानी में विसर्जन करने लायक नहीं है उसके लिए बगल में एक बड़ा गड्ढा खुदवाकर पानी की व्यवस्था होगी तब विसर्जन होगा  उन्होंने या संतुष्ट किया की आप लोगों के साथ प्रशासन पूरा साथ देगा। प्रशांत गुप्ता ने बताया सीता राम घाट पर गंदगी का अंबार है जो कि वहां पर बैठने लायक नहीं है विसर्जन कैसे होगा ।लेकिन जिले सेआये  अधिकारियों ने एस डी एम मधुसूदन नागराजन हुगली के द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि मूर्ति विसर्जन महादेवा घाट और सीता राम घाट पर ही होगा उसके लिए जो भी व्यवस्था करानी होगी  उसे पूरी कराई जाएगी ।









 केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के लोग कोतवाली में उपस्थित होकर यह बताया गया कि सीता राम घाट पर बगल में बड़ा गड्ढा खोदवाकर मूर्ति विसर्जन का कार्यक्रम वहीं पर किया जाएगा इसी तरह महादेवा घाट पर उसको और गहरा कर कर मूर्ति विसर्जन जहां हमेशा होता आया है वहीं पर होगा इसके लिए एस डी एम मधुसूदन नागराजन हुगली ने कहां गड्ढे की लंबाई चौड़ाई सीता राम घाट पर जो कि 6 फीट गहरा और 50 फीट लंबा और 30 फीट चौड़ा पोपलैंड जेसीबी से खुदाई की जाएगी इसी तरह महादेवा घाट को भी चौड़ा करके विसर्जन का कार्यक्रम महादेवा घाट पर ही किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे