गोण्डा: जिले के कटरा बाजार थानाक्षेत्र के बारावां गांव में आज दुर्गापूजा विसर्जन यात्रा के दौरान रास्ते के विवाद को लेकर क्रुद्ध भीड़ के पथराव और पुलिस के लाठीचार्ज में डीएम , एसपी , सीओ और पुलिस कर्मियों समेत कई लोग घायल हो गये l जिलाधिकारी कैप्टेन प्रभान्शु श्रीवास्तव ने मीडिया को बताया कि बरावां गांव में खानपुर चौराहे के पास स्थापित श्री दुर्गा प्रतिमा व अन्य क्षेत्र के मूर्तियों का विसर्जन भक्त गैर परम्परागत मार्ग से ले जाने पर दूसरे समुदाय के विरोध के बावजूद अड़े थे l इसको लेकर विसर्जन यात्रा को रोककर कर्नलगंज -बहराइच मार्ग जाम कर दिया गया l
बोले डीएम
जबकि दूसरे समुदाय के सैकडो लोग भी सड़क पर उतर गये l सूचना मिलते ही मौके पर पंहुचे जिला प्रशासन के अधिकारियो ने प्रतिमाओ को परम्परागत मार्ग से ले जाने के लिये काफी मशक्कत कर समझाने बुझाने का प्रयास किया l लेकिन बात न बनने पर प्रशासन प्रतिमाओ को कब्जे में लेकर भारी सुरक्षा के बीच स्वयं विसर्जन के लिये ले जाने का प्रयास करने लगा l इससे क्षुब्ध होकर आक्रोशित जमा भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया और पुलिस ने भी जमकर लाठियां भांजी l इस दौरान पुलिस और लोगो के मध्य हुई हिंसक झड़प में डीएम , एस पी , सीओ व पुलिस के जवानों समेत कई लोग घायल हो गये l जिन्हे उपचार के लिये अस्पताल भेजा गया l उन्होने बताया कि फिलहाल प्रतिमाओ को विसर्जन के लिये पुलिस के कब्जे में रवाना कर दिया गया है l मौके पर स्थिति सामान्य करने के लिये ऎतिहातन अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है
वीडियो बवाल
जिले के कर्नेलगज तहसील अंतर्गत बरांव निंदुरा और टीकौली गांव के पास दूसरे समुदाय के लोगो द्वारा मुख्य सड़क से मूर्ति न ले जाने के लिये विरोध के कारण पूरे जिले की फोर्स भारी मात्रा में पीएससी जिलाधिकारी पुलिस अधीक्षक के मौजूदगी दूसरे समुदाय के लोगो ने पथराव कर दिया जिससे जिलाधिकारी प्रभांशु कुमार ,पुलिस अधीक्षक सहित कई लोग घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है देर रात्रि में मूर्तियों का विसर्जन कराया जा चुका हैं।जिलाधिकारी प्रभांशु ने बताया कि पहले प्रशासन को जानकारी नही दी गयी थी अचानक नए रास्ते को लेकर दूसरे समुदाय के लोगो ने विरोध करना शुरू कर दिया प्रशासन ने दोनों पक्षो से वार्ता भी किया लेकिन कोई पक्ष तैयार नही हुआ तो प्रशासन अगुवाई कर स्वयं मूर्ति विसर्जन के लिये ले जाने लगा तभी पथराव से स्वयं पुलिस अधीक्षक सीओ
व अन्य लोग घायल हो गए। वही प्रत्यक्षदर्शी शत्रुघ्न ने बताया सड़क लोकनिर्माड की है फिर भी लोग विरोध किये।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ