Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बस्ती पुलिस का एक ऐसा रूप जिसे देख आप भी करेंगे प्रशंसा









राकेश गिरी 
बस्ती । पुलिस को लोग अक्सर सही नही मानते शायद इसीलिए लोग पुलिस से दूरी बनाकर रखना चाहते है । लेकिन पुलिस विभाग में भी कुछ लोग ऐसे है जिनके वजह से पुलिस विभाग को भी आम जनमानस के लोग इज्जत की नजरों से देखते है । ऐसे पुलिस कर्मी हर जगह मानवता की मिसाल पेश करते देखे जा सकते है । 





ऐसे टी.एस.आई कामेश्वर सिंह नव मानवता की मिसाल पेश करते हुए बेहोश होकर गिरे हुए व्यक्ति को अपनी गाड़ी रोककर कटेश्वर पार्क और महिला अस्पताल के बीच एक बुजुर्ग को सड़क पर गिरा पाया है समय करीब शाम 7:30 बज रहे थे। लोग आ जा रहे थे किसी ने भी रुक कर यह जानने का प्रयास नहीं किया कि व्यक्ति कौन है और क्या हुआ है ट्रैफिक सब इंस्पेक्टर कामेश्वर सिंह ने इंसानियत के नाते अपनी गाड़ी को रोककर तुरंत गिरे हुए व्यक्ति को उठाए और पास की दुकान से कुर्सी मंगा कर बैठाए फिर बगल के मेडिकल स्टोर से रुई और बैंडेज मरहम मंगवाकर मरहमपट्टी की।









  व्यक्ति को कुछ आराम महसूस हुआ तो उसने पूछताछ में अपना नाम हमीद व कोतवाली के पास एक्सिस बैंक के बगल में रहने वाला बताया । सब इंस्पेक्टर ने अपनी गाड़ी से हमीद को बैठाकर उनके बताए हुए निवास स्थान पर भिजवाया । परिवार के लोगो ने सभी पुलिस कर्मियों का ऐसे ही लोगों की वजह से पुलिस पर लोगों का विश्वास अभी भी बना हुआ है ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे