वासुदेव यादव
अयाेध्या। फैज़ाबाद:श्री कबीर धर्म मन्दिर सेवा समिति जियनपुर के, तत्वाधान में मठ के संस्थापक सदगुरू रामसूरत साहेब की पुण्य स्मृति में आयाेजित तीन दिवसीय कबीर मेला के द्वितीय दिवस मुख्य अतिथि महापाैर ऋषिकेश उपाध्याय ने सदगुरू रामसूरत साहेब के चित्र पर माल्यार्पण किया। उन्होंने मेले में उपस्थित संतों एवं भक्ताें के उमड़े जनसैलाब काे सम्बाेधित करते हुए कहाकि कबीर धारा एक जीवन पद्धति है। कबीर के बताए हुआ मार्ग सम्पूर्ण मानव समाज के लिए एक दर्पण है, जिसका लाेगाें काे अनुसरण करना चाहिए। मुख्य प्रवचनकार संतकबीर निर्वाण स्थली मगहर पीठ के आचार्य विचार साहेब ने दूसरे दिन भी विचार गाेष्ठी काे सम्बाेधित किया। सायं सांस्कृतिक संध्या में भजन गायक रामप्रसाद साहेब गाेरखपुर, भजन गायक छाेटे बाबा गाेण्डा ने लाेगाें काे भजन सुनाकर भक्ताें काे मंत्रमुग्ध कर दिया। महाेत्सव के तीसरे दिन विचार गाेष्ठी के मुख्य अतिथि प्रसिद्ध याेगाचार्य डॉ. चैतन्य ने कहाकि संत कबीर से सारा संसार परिचित है।
उनका संसार में सर्वाेपरि स्थान है। हम सभी सदगुरू कबीर के साहित्य का अध्ययन कर अपने जीवन को संसार की चकाचाैंध से दूर रखें। विशिष्ट अतिथि भारतीय शिक्षण मण्डल के प्रदेश महामंत्री डॉ. दिलीप सिंह ने कहाकि कबीर मेला अयाेध्या पूरी दुनिया के लिए एक पैगाम है। कार्यक्रम काे कबीर विचार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष महन्त मनमाेहन दास, राष्ट्रीय महामंत्री बिहारी साहेब, विजय बहादुर वर्मा प्रदेश कार्यकारी सदस्य सपा, सन्दीप यादव, तपसी महाराज गाेरखपुर, चयननाथ सिंह मन्दिर गाेरखपुर के महन्त प्रहलाद साहेब, चन्द्र पाल वर्मा, बस्ती सपा के वरिष्ठ नेता अखण्ड सिंह, जाेखू यादव, डॉ. वीरेन्द्र पासवान, राजकुमार साहेब, जनहित दास, कामरेड आेमप्रकाश मिश्रा, रामलखन दास बस्ती, कामरेड रामलाैट आदि सन्ताें व भक्ताें ने सम्बाेधित किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री कबीर धर्म मन्दिर सेवा समिति जियनपुर के महामंत्री रामबरन दास व संचालन उमाशंकर दास ने किया।
समाराेह में डॉ. अजय कुमार सिंह, डॉ. अरविन्द कुमार यादव, सन्ताेष यादव, सुरेन्द्र कुमार यादव, प्राचार्य निर्मल कुमार वर्मा, हृदयराम वर्मा, साेनू वर्मा, कृष्णा वर्मा, राजेश वर्मा, मेला प्रभारी अमरनाथ वर्मा, अखिलेश यादव, विष्णु यादव, अमरनाथ यादव, गुरचरन यादव, पवन पान्डेय, शील दास, अजेन्द्र पान्डेय, रामअभिलाष वर्मा, अशोक कुमार वर्मा, अनूप जायसवाल, वासुदेव यादव,राहुल पान्डेय आदि समेत बड़ी संख्या में संत-भक्त एवं स्थानीय जनसमुदाय उपस्थित रहा। कार्यक्रम के अन्त में हिन्दी प्रचार-प्रसार संस्थान के राष्ट्रीय महामंत्री की ओर से अपनी साहित्यिक पत्रिका साहित्य सम्राट के नये अंक का विमाेचन मगहर पीठ के आचार्य विचार साहेब द्वारा किया गया। महाेत्सव के प्रभारी अमरनाथ वर्मा ने मंचस्थ अतिथियाें का स्वागत अंगवस्त्र भेंट कर किया।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ