शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़। पुलिस अभिरक्षा से चार वर्ष पहले फरार हुआ सजायाफ्ता 25 हजार का इनामिया अपराधी चढा पुलिस के हत्थे। 2004 में जिले के कंधई थाना इलाके में हुई एक अधिवक्ता की हत्या के मामले उम्रकैद की सजा हुई थी जिसे मंगलवार सांय मुखबिर की सूचना पर निरीक्षक मृत्युंजय मिश्र की अगुआई में पुलिस की स्पेशल टीम ने गिरफ्तार कर लिया है ।
एसपी देवरंजन वर्मा ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर खुलासा करते हुए बताया कि जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु निरंतर दिए गए निर्देश के क्रम में स्पेशल टीम के निरीक्षक मृत्युंजय कुमार मिश्र व उप निरीक्षक विनोद कुमार सिंह प्रभारी सर्विलांस सेल टीम व कोतवाली नगर के प्रभारी रवीन्द्र कुमार श्रीवास्तव मय हमराह के वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों की अधिसूचना संकलन मे थाना क्षेत्र कोतवाली नगर में लगे थे कि जरिए मुखबिर की सूचना मिली कि वर्ष 2004 में थाना कधंई के नेवरा ग्राम में हुई अधिवक्ता मुन्नीलाल पाल की 3'दिसम्बर 2004 में हुई हत्या में 20 सितंबर 2007 को न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास से दंडित नेवरा कंधई निवासी अभियुक्त भूपेंद्र पाल जो 29 अप्रैल 2014 को पुलिस अभिरक्षा से भूपियामऊ से फरार हो गया था कि भूपियामऊ में ही आने की सूचना प्राप्त हुई है जिस पर पुलिस टीम ने 23 अक्टूबर को सांय कालीन भूपियामऊ रेलवे फाटक ओवर ब्रिज के नीचे से अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया ।
एसपी ने बताया कि जिसकी गिरफ्तारी हेतु 25 हजार रूपए का नगद पुरस्कार घोषित किया गया था । पुलिस अधीक्षक द्वारा गिरफ्तारी में सम्मिलित पुलिस टीम को दस हजार रुपये के नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ