रमेश कुमार मिश्र
गोण्डा।तरबगंज तहसील क्षेत्र में जन्मी प्रीतीसिंह को राष्टीय मानवाधिकार संघ युवा प्रकोष्ट महिला मोर्चा की जिला सचिव बनाये जाने से क्षेत्र में जबरदस्त खुशी की लहर है। हर कोई बधाई देने प्रीती के घर पहुँच रहा है।
बताते चले की गोण्डा जिले की तरबगंज तहसील के परास गाँव में जन्मी पली बढ़ी और तहसील तरबगंज की तेजतर्रार छबि की पत्रकार प्रीतीसिंह को राष्टीय मानवाधिकार संघ युवा प्रकोष्ट महिला मोर्चा की जिला सचिव बनाये जाने से क्षेत्र में जबरदस्त खुशी की लहर है।लोग एक दूसरे को बधाई देरहे है।और प्रीतीसिंह के रेतादलसिंह में बने घर पर पहुँच कर बधाई देरहे है।जिससे सभी पत्रकार भाई खुशी है।और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित कर रहे है।बधाई देने वालो में जयप्रकाश ओझा,रमेश कुमार मिश्र,बेदप्रकाश मिश्र,नवलकिसोर पाण्डेय आदि लोग है।
प्रीतीसिंह ने बताया की हम सभी गरीब व कमजोर तबके के लोगो की ईमानदारी पूर्वक मदद करूगी और न्याय दिलाने का पूरा प्रयास करूगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ