Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

जमीनी विवाद मे दिनदहाड़े फायरिंग, बाल-बाल बचा रिटायर्ड फौजी










शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़। जिले के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के रायपुर तियांई मे जमीनी विवाद मे दिनदहाडे फायरिंग मे रिटायर्ड फौजी व ग्राम प्रधान बाल बाल बच गये। घटना को लेकर पीडित की ओर से आरोपियो द्वारा दिनदहाडे फायरिंग का आरोप लगाते हुये कोतवाली मे तहरीर दी गई है।





 कैथौला गांव के प्रधान बछवल निवासी ब्रम्हजीत सिंह ने दी गई तहरीर मे कहा है कि वह पिछले तीन दिनो से रायपुर तियांई स्थित अपनी जमीन पर निर्माण कार्य करा रहे है। बुधवार को दिन मे करीब सवा एक बजे बछवल गांव के निवासी पवन कुमार सिंह अपने दस अज्ञात साथियो के साथ मौके पर आये और तमंचे से लैस होकर गालीगलौज करने लगे। आरोप है कि इस दौरान आरोपी पवन कुमार ने प्रधान पर जानलेवा हमले के तहत फायर झोंक दिया किंतु वह बाल बाल बच गये। 







घटनास्थल पर पीडित के शोर मचाने पर काम कर रहे मजदूर तथा आसपास के लोग बीच बचाव को दौडे तो आरोपी तमंचा लहराते जानलेवा धमकी देते चले गये। इस बाबत कोतवाल अंगदराय का कहना है कि तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर दोषियो के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे