शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़। कोतवाली लालगंज क्षेत्र के धारूपुर जलेशरगंज मे आरोपियो द्वारा पीडिता के लडके पर जानलेवा हमला कर मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया है। गांव के बुधराम कोरी की पत्नी रामपती ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती उन्नींस अक्टूबर को गांव के हरीलाल तथा रामकली व अर्चना ने दिन मे दो बजे लाठीडंडे से हमलाकर उसके बेटे अवधेश को चुटहिल कर दिया। इससे अवधेश का हाथ टूट गया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने बीती मंगलवार की रात हरीलाल समेत तीन के खिलाफ केस दर्ज किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ