छेड़खानी व मारपीट के आरोपी भाइयों के विरूद्ध दर्ज हुआ केस
भारी सुरक्षा के बीच पुलिस ने कराया दाह संस्कार
ए. आर. उस्मानी
गोण्डा। शौच के लिए घर से निकली एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़खानी की उलाहना देने गए पिता की दबंगों ने जमकर पिटाई कर दी। मामले में पुलिस ने छेड़खानी, मारपीट व पास्को एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया तथा घायल पिता का सीएचसी में इलाज कराया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शुक्रवार की देर शाम भारी भरकम पुलिस बल के साथ गांव में ही दाह संस्कार कराया।
मामला थाना कटरा बाजार क्षेत्र के एक गांव का है। यहां 22 अक्टूबर को गांव की ही एक नाबालिग बालिका शौच के लिए खेतों की तरफ जा रही थी। उसी बीच गांव के ही एक युवक ने बदनियती से उसके साथ छेड़खानी की। बालिका ने अपने घर पहुंचकर आप बीती सुनाई, तो उसका पिता घटना की उलाहना देने आरोपियों के घर पहुंच गया। आरोप है कि छेड़खानी करने वाले युवक ने अपने भाइयों के साथ मिलकर उसकी जमकर पिटाई कर दी। पिटाई के बाद बालिका का पिता घटना की शिकायत करने थाना कटरा बाजार पहुंचा, जहां पुलिस ने बालिका की तहरीर पर मारपीट, गाली गलौज, छेड़खानी व पास्को एक्ट के तहत गांव के ही तीन भाइयों शाह मोहम्मद, दोस्त मोहम्मद, यार मोहम्मद के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया और घायल को कटरा बाजार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया। डॉक्टरों द्वारा इलाज के बाद उसे घर जाने की सलाह दे दी गई। बताते हैं कि गुरुवार को उसकी अचानक हालत बिगड़ने लगी। शाम को जब वह हलधरमऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराने गया तो इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई।
करनैलगंज सर्किल के पुलिस क्षेत्राधिकारी कृष्ण चंद्र सिंह ने बताया कि घटना की रिपोर्ट तत्काल प्रभाव से उसी दिन दर्ज कर ली गई थी। घायल को शरीर के अंदर चोटें थीं, जिसकी वजह से इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उसका पोस्टमार्टम कराकर शव को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गांव में ही दाह संस्कार करा दिया गया है। दूसरी ओर दर्ज एफआईआर में हत्या का मुकदमा कन्वर्ट कर गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ