Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मेलाबरियाडीह में मुख्य मेला रहा आर्कषण का केन्द्र,सुरक्षा के रहे पुख्ता इन्तजाम,रावण दहन देखने को उमड़ा जनसैलाब












रमेश कुमार मिश्र
गोण्डा।तरबगंज थानाक्षेत्र में लगने वाला मेलाबरियाडीह का मुख्य मेला आर्कषण का केन्द्र बना हुआ था।रावणबध देखने को जनसैलाब उमड़ पड़ा।जिसे देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम किए गये थे।जहाँ शान्तिपूर्ण माहोल में लोगो ने  मेले का लुफ्त उठाया।




बताते चले की तरबगंज थानाक्षेत्र के घांचा ग्राम में पड़ने वाला मेलाबरियाडीह हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी अपनी छाप छोड़ गया।माझाक्षेत्र में पड़ने वाले इस मेले में दूर दूर से लोग आते है।महाराज परमहंस की तपोस्थली से ही मेले की शुरूवात होती है।और महाराज परमहंस की देखरेख में मेला बरियाडीह सम्पन्न होता है।जहाँ पूरे मेला परिसर में महाराज की छत्रछाया बनी रहती है।मेला परिसर में आने वाले लोगो के लिए पीने का पानी वा चिकित्सा सुबिधा की विशेष व्यवस्था रहती है।कही सी कोई घटना ना हो इसके लिए पुलिस चौकी बनाई जाती है।जहाँ चौबिस घन्टे पुलिस मुस्तैद रहती है।मेला सकुसल सम्पन्न कराने के लिए बाहर से भी पुलिस मँगाई जाती है।मेलाबरियांडीह 2018का मुख्य आर्कषण 25/10/2018को हुआ जिसमे मेलापरिसर में बने रावण के पुतले को देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा।सुरक्षा की कमान संभाल रहे मेलाप्रभारी/थानाध्यक्ष तरबगंज संजय कुमार दूबे पूरी रात अपनी टीम के साथी उपनीरिक्षक जयप्रकाश चौबे वा अन्य पुलिस कर्मियों के साथ डटे रहे।भारी भीड़ को देखते हुए रास्ते में बैरीकेडिग करके भीड़ नियंत्रित की जारही थी।





मेले में भूतपूर्व सैनिको का सम्मान मेला संरक्षक/विधायक तरबगंज प्रेमनरायन पाण्डेय ने माला पहनाकर किया।जहाँ क्षेत्र से आये हुए सभी पूर्व सैनिक सामिल थे।बाद में भाजपा जिलाध्यक्ष पीयूष मिश्रा का भी स्वागत माला पहनाकर विधायक तरबगंज ने किया।पूरे मेला परिसर में भीड़ को नियंत्रित करने में तरबगंज थाने के उपनीरिक्षक जयप्रकाश चौबे सहित सभी पुलिस कर्मियों ने इमानदारी पूर्वक योगदान दिया।







इस अवसर पर विधायक/मेला संरक्षक तरबगंज प्रेमनरायन पाण्डेय सहित सभी मेला के पदाधिकारी वा भाजपा नेता गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे