शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ ! उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित बुद्धा शोध संस्थान में गत दिवस पहलव चैरिटेबल सोसायटी द्वारा आयोजित शान -ए - अवध शख्सियत सम्मान 2018 समारोह में बेल्हा की बेटी श्वेता शुभम पांडे को फैशन शो में प्रथम पुरस्कार हासिल कर बेल्हा का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है ! शहर के दहिलामऊ के काली प्रसाद की पुत्री श्वेता पांडेय भातखंडे विश्वविद्यालय लखनऊ की एमए की छात्रा है !
स्वेता ने शान ए अवध बैनर तले बुद्धा शोध संस्थान गोमतीनगर लखनऊ में गत दिनों आयोजित राज्यस्त्ररीय टैलेंट हंट प्रतियोगिता में भागीदारी निभाई थी , जिसमें पहले राउंड में रैंप वाक व दूसरे राउंड में सिगिंग था ! जिसमें स्वेता ने दूसरा स्थान हासिल किया था ! इसके उपरांत 17 अक्टूबर को हुए फैशन शो में मनमोहक फैशन शो की प्रस्तुति पर प्रथम पुरस्कार मिला ! उक्त आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ की मेयर श्रीमती संयोगिता भाटिया मुकेश चंद श्रीवास्तव श्रीमती नीलू श्रीवास्तव एवं श्रीमती शालिनी लाल के साथ ही सोसाइटी के अध्यक्ष गीतांजलि सिंह सचिव सुनील राखी मौजूद रहे !
प्रथम पुरस्कार मिलने की खबर जब घर पहुंची तो घर परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई वहीं दूसरी ओर परशुराम सेना के अध्यक्ष प्रदीप कुमार शुक्ल ने स्वेता के घर पहुंचकर परिजनों को बेटी की कामयाबी का बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि इससे परिवार के साथ ही समूचे जनपद व ब्राह्मण समाज का गौरव बेटी ने पूरे प्रदेश में बढ़ाया है !
वहीं दूसरी ओर ब्रह्मदेव समाज के संगठन मंत्री पंडित परमानंद मिश्र ने स्वेता बेटी की कामयाबी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे ब्राह्मण कुल के गौरव की बेटियों का बेला में भी ब्राह्मण संगठनों को मिलकर सम्मान करना चाहिए जिससे बेटी का उत्साह वर्धन हो और समाज तथा देश का नाम रोशन करें !
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ