शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ । नगर के श्रीराम बालिका इंटर कॉलेज चिलबिला में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत समस्त स्टाफ तथा छात्र-छात्राओं को मतदाता की शपथ दिलाई गई तथा स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए स्वयं तथा जनमानस को प्रेरित करने के लिए आवाहन किया गया ।
इस अवसर पर विधानसभा सदर के नोडल अधिकारी स्वीप डॉक्टर मोहम्मद अनीस और अवधेश कुमार विश्वकर्मा प्रधानाचार्य डीएबी इंटर कॉलेज ने समस्त शिक्षकों कर्मचारियों तथा विद्यार्थियों को चुनावी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला । डॉ विंध्याचल सिंह प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज बरहदा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि मतदान प्रक्रिया में भाग लेना समस्त नागरिकों का नैतिक कर्तव्य है ।
समस्त विद्यार्थी अपने परिवार गांव पास -पड़ोस के समस्त मतदाताओं को चुनाव प्रक्रिया में निष्पक्ष ग्रुप से प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित करें तथा नए मतदाताओं को मतदाता के रूप में पंजीकरण कराने के लिए प्रेरित करें ।
विद्यालय के प्रबंधक आनंद कुमार केसरवानी ने समस्त स्टाफ तथा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है इसलिए इसमें हम सबकी सहभागिता अनिवार्य है । हम सभी को चुनावी प्रक्रिया में अनिवार्य रुप से प्रतिभा करना चाहिए । सिद्धार्थ कुमार श्रीवास्तव ने मतदान प्रक्रिया मे ईबीएम तथा वीवीपाट के बारे में विस्तार से बताया ।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता श्रीलाल मणि पटेल द्वारा किया गया । इस अवसर विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती आत्मा देवी सिंह समस्त स्टाफ छात्र- छात्राएं उपस्थित रही ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ