शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़। सदर तहसील में लेखपालों द्वारा साथी अधिवक्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराये जाने को लेकर शनिवार को लालगंज में भी वकीलों में आक्रोश फूट पड़ा। वकीलो का हुजूम प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते एसडीएम अदालत के सामने आ धमका और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इससे घण्टों अदालती कामकाज बाधित नजर आया।
विरोध प्रदर्शन के दौरान संयुक्त अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष देवी प्रसाद मिश्र ने कहा कि यदि सदर के साथी वकीलों के खिलाफ मुकदमा वापस नही लिया गया तो सोमवार से यहा भी आंदोलन किया जायेंगा। बार एसोसियेशन के पूर्व अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश शुक्ल ने कहा कि इस समय मौजूदा जिलाधिकारी की सह पर प्रशासन सिर्फ वकीलों के खिलाफ हर जगह मोर्चा खोले हुए है।
उन्होने कहा कि डीएम को नागरिक संगठनो को कमजोर करने में आत्मगौरव की अनुभूति हो रही है। जो किसी भी कीमत पर लोकतंत्र में नौकरशाही को शोभा नही देती। संचालन महामंत्री संदीप सिंह ने किया। इस मौके पर अनिल महेश सुशील शुक्ल राव वीरेन्द्र सिंह संजय सिंह, हरिशंकर द्विवेदी आदि अधिवक्ता रहे।


एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ